सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। नगर के बरनवाल गली में कम्हारी रोड पर सुबह 7बजे विद्युत विभाग के एक्सीयन ए०के० चौधरी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की विजलेंस टीम व एस डी ओ, जेई के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के पहुँचते ही
बरनवाल गली सहित ब्रम्ह नगर में विद्युत उपभोक्ताओं मे सुबह से लेकर दोपहर तक हडकंप की स्थिति बनी रही। जहाँ मीटर चेकिंग के दौरान पांच हजार रुपये से अधिक बील बकाया होने पर संबधित अधिकारियों के निर्देश पर संविदाकर्मी लाइनमैनों
के द्वारा घरों व दुकानों की बिजली काट दी गई वही दूसरी तरफ बिजली चेकिंग के दौरान कुछ अवैध कनेक्शन व बाईपास बिजली चोरी मे एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिऐ गए। सेलफोन पर एसडीओ कृपा शंकर यादव के द्वारा बताया
गया कि बिजली बील बकाया होने पर 15 घरों और दुकानों के कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली बाईपास चोरी, अवैध कनेक्शन में लगभग 10 लोगों पर एफआईआर किया जा रहा है। इस जांच टीम के साथ एसडीओ अमित गुप्ता, रामेंद्र पांडे, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र मीणा, श्रवण सिंह, शिवम गुप्ता एवं समस्त जेई व विजलेंस टीम एवं विद्युत संविदा कर्मी शामिल रहे।