ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव के बगधारी पुलिया के पास जोरूखाड़ बघाबियानी संपर्क मार्ग के रेलवे ट्रेक पर मंगलवार की रात करीब दो बजे किसी ने क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना विंढमगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान जोरुखाड़ विमल यादव को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराने की पुरी कोशिश की परंतु मृतक की पहचान नही हो सकी इसके बाद लगभग चार बजे सुबह में पुलिस ने शव को विंढमगंज थाने पर शव ले कर आई। बुधवार को आस-पास के लोगों से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिससे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया। उधर घटना का स्थलीय जांच पड़ताल करने और शरीर के कटने की स्थिति को देखकर संदेह कि चर्चा कर रहे हैं सच्चाई तो पोस्टमार्म रिपोर्ट तथा पुलिस के जांच में ही पता चलेगा लेकिन घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal