सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर मिलने का मांगा समय

सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने योगी आदित्यनाथ से मिलने का मांगा समय

(प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र)

(अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम व हापुड़ कांड पर वार्ता हेतु किया अनुरोध)

सोंनभद्र। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने के विषय मे वार्ता हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर समय माँगा है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओ पर आए दिन जान लेवा हमले किए जा रहे हैं जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओ में अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु भय ब्याप्त है।हाल ही में हापुड़ पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ पर किया गया लाठीचार्ज इसका ज्वलंत प्रमाण है। इसलिए उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने हेतु एवम अधिवक्ताओ के हितार्थ अन्य विषयों पर वार्ता करने हेतु सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आपसे मिलना चाहता है। उन्होंने लिखा है कि आप से अनुरोध है कि आप सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल से मिलने का समय निर्धारित कर जल्द अवगत करवाने की कृपा करें। विदित हो कि 29 अगस्त को हापुड़ जनपद में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के दौरान हापुड़ पुलिस के द्वारा धरनारत अधिवक्ताओ पर जबर्दस्त बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया जिससे काफी संख्या में अधिवक्ता गंभीर रूप से चोटिल हुए। और इसके बाद प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित होकर पूरे प्रदेश में हापुड़ कांड के दोषियों पर कठोर दंडात्मक कारवाई हेतु 15 दिन से हडताल पर है और न्याययिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत है। उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओ को कई प्रदेशों के बार कौंसिल का समर्थन भी प्राप्त हो गया है। अधिवक्ताओ के इस महा हड़ताल से पूरे प्रदेश की न्यायिक प्रक्रिया व अदालती काम काज पूरी तरह ठप हो गया है। प्रदेश सरकार के द्वारा अधिवक्ताओ के प्रदेश ब्यापी हड़ताल का संज्ञान ना लिए जाने से प्रदेश के हाईकोर्ट सहित सभी जनपदों के अधिवक्ताओ के अन्दर अत्यधिक गुस्सा व पीड़ा ब्याप्त है। इस हेतु सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने समस्या के समाधान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वार्ता करने के लिए समय की माँग की है।

Translate »