
बीजपुर(सोनभद्र) जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत महुली गाँव के लखार टोले में आधादर्जन किसानों की कई एकड़ मक्का फसल को जंगली सुअरों के झुंड ने बर्वाद कर दिया। ग्रामीण किसान सुंदर प्रजापति,रामकिसन प्रजापति,धर्मराज, बीरेंद्र शर्मा सहित अनेक लोग बताते है कि प्रत्येक वर्ष छत्तीसगढ़ की जंगली हाथियों द्वारा फसल नुकसानी के कारण किसान उबर नही पाते है कि अब जंगली सुअरों के झुंड ने लोगों को बर्वाद कर के रख दिया है।बताया गया कि लखार टोले में आधादर्जन किसानों की कई एकड़ तैयार मक्के की फसल को सुअरों के झुंड ने रात में बर्वाद कर दिया है।लोगों ने वन बिभाग से फसल नुकसानी का मूल्यांकन करा कर क्षतिपूर्ति की मांग की है।इसबाबत रेंजर राजेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण जंगलों को चोरी चुपके काट कर खेती कर रहे हैं तो जंगली जानवर जाएं कहाँ किसान अपने फसल की सुरक्षा स्वयं करें सुअरों को पकड़ने की कोई ब्यवस्था नही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal