झालर बत्तियों से जगह-जगह मंदिरों झांकियां सजाने के साथ भजन कीर्तन भक्तिमय वातावरण गुंजायमान रहा

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत जिला कारागार, बड़ी शिव पार्वती मंदिर, शीतला मंदिर समेत गुरमा युवा कृष्ण जन्माष्टमी समिति के तत्वावधान में छोटी शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को सजाने के साथ

जगह-जगह झालर बत्तियों से झांकियों को सजाने के साथ भजन कीर्तन भक्तिमय वातावरण से रात भर गुंजायमान रहा। झांकियों को देखने के लिए रात भर महिला, पुरुष, बच्चों ने जगह-जगह चक्रमण करते रहे जन्म के पश्चात प्रसाद ग्रहण


कर किया। उक्त सम्बंध में युवा कृष्ण जन्माष्टमी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मद्धेशिया ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में 9 सितम्बर 3 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शुभम मद्धेशिया, राज कुमार, रोहित, अभिषेक चौबे, रैन सिंह , सुरेश मद्धेशिया, मनोज, चिंटू, कोहिनूर, पवन, आदर्श इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal