शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर अपराधियों को चोरी के सामान सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइक पर बीजेपी और पुलिस एवं आर्मी का लोगो लगाकर चोर किया करते थे चोरीं
ज्ञानदास कन्नौजिया/रमेश कुशवाहा
शाहगंज/घोरावल (सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशवीर सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे है अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वांक्षित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्राधिकारी (घोरावल) अमित कुमार के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह के नेतृत्व में इन दिनों लगातार अपराधियों को चोरी के सामान के साथ पकड़ने

और उन्हें जेल भेजने की कवायद तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शाहगंज पुलिस ने तीन और शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी सुजीत कुमार सेठ मय सहयोगियों के साथ एक पखवाड़े पूर्व हुए संतोष पाण्डेय निवासी ढूटेर के यहां चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही चोरों तक पहुचने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन चोर

तक जब तक पुलिस पहुँचती तब तक पुलिस की गिरफ्त से चोर बाहर हो जाते थे। इसी दौरान चौकी प्रभारी गश्त पर निकले थे तभी नई-नई दो अपाचे बाइक पर सवार अलग – अलग तीन युवक तेजी से कहीं जा रहे थे। जिसको सम्बन्धित थाना क्षेत्र के सोनौटी तिराहे ढुटेर के आगे रोककर सख्ती के साथ पूछताछ करने पर चोरी का सामना बरामद किया गया। जिसमें एक जोड़ी चांदी का पायल, एक नथिया, पांच एंड्रॉयड

स्मार्टफोन फोन एवं नगद छः सौ रुपए बरामद किए गए। मजे की बात है कि दोनों बाइक बिना नम्बर प्लेट की हैं और उसके आगे बीजेपी और पुलिस एवं आर्मी लिखा हुआ है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लवकुश पुत्र हरिवंश, लोकनाथ पुत्र हरिवंश भारती दोनों भाई एवं श्याम बाबू बिंद पुत्र बनवारी बिंद तीनों की उम्र लगभग २१वर्ष से२५वर्ष के बीच बताई जा रही

है। दोनों बाइकों को एमवीए एक्ट के तहत सीज करते हुए अभियुक्तों को आपराधिक धाराओं 456, 380, 411, 323, 235, 427 एवं 504 भादवि में निरूद्ध कर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शाहगंज पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक सुजीत कुमार सेठ, मु०आ० दिनेश यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव, अनुप सिंह एवं कास्टेबल चंद्रशेखर पासवान शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal