सोनभद्र(सीके मिश्रा/सर्वेश कुमार)। जनपद में हो रही अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज सहित अन्य मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा की अगुवाई में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन सौंपा। जल्द बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग किया। कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की जनपद सोनभद्र बिजली उत्पादन करती है बावजूद इसके जनपद में बिजली कटौती से अमजनता त्रस्त है। लो- वोल्टेज से किसान और आमजन परेशान है। शाहगंज क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है। वावजूद अधिकारी मौन है। श्री मिश्रा ने कहा कि अगर शीघ्र बिजली
कटौती पर रोक नही लगाई गई तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा बिजली की समस्या से लोग परेशान है। बांस बल्लियों के सहारे तार बिझाये गए है। मनमानी बिजली बिल से लोग परेशान है। जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह और कन्हैया पांडे ने कहा की बिजली कटौती से शहर सहित गांव के लोग परेशान है लेकिन अधिकारी मौन है। कम बकाया पर गरीबों की बिजली काट दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव सेराज अहमद और नगर अध्यक्ष शाहगंज पंकज मिश्रा ने कहा की शाहगंज क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को दूर नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। उक्त मौके पर सूरज यादव, अमरेश देव पांडे ,राहुल सिंह पटेल, प्रमोद कुमार पांडेय, मृदुल मिश्रा , शैलेंद्र चौबे, रामानंद पाण्डेय रामरूप शुक्ला, सहित पार्टी के तमाम लोग मौजूद रहे।