घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा) शिक्षक दिवस के अवसर पर सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार द्वारा बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत विभिन्न टोल फ्री नंबर 112,1090, 1930, 108,102, 1098 तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने, परमानंद कटारा केस में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देश दिऐ गए। साइबर अपराध एवं आर्थिक
अपराध व महिलाओं तथा बच्चों से होने वाले अपराध आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही साथ बच्चे कैसे पढ़ाई लिखाई करें, किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं, अपना करियर कैसे बनाएं, अध्ययन अध्यापन की क्या प्रक्रिया होनी चाहिए, आदि के बारे में बताया गया। बच्चों को खेलकूद शारीरिक व्यायाम आदि के लिए भी सलाह दी गई । अनावश्यक
मोबाइल चलाने, अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चलाने , हेलमेट न लगाने आदि के नुकसानों से भी अवगत कराया गया। और बच्चों से यह अनुरोध किया गया कि वह अपने साथियों तथा घर परिवार के सदस्यों आदि को भी आज बताई गई बातों से जागरूक करें और अपने जीवन में उनका अनुपालन करें जिससे एक सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य का निर्माण हो सके।इस मौके पर प्रबंधक चंद्रभान सिंह और प्राचार्य काशी प्रसाद मौर्य और संचालक दिनेश पाठक, मुराद अली, जेपी मिश्रा, सुरेश कुमार मौर्य, हदीश आलम, मुमताज अलि के साथ कस्बे के तमाम अभिभावक मौजूद थे।