रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सोमवार को शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज व शिवम संकल्प पब्लिक स्कूल बखरिहवां (अन्जानी) सोनभद्र में अंतर सदनीय तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
क्रमशः रक्षाबंधन राखी प्रतियोगिता , मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण झांकी प्रतियोगिता
तीनों प्रतियोगिताओं में (मालवीय, सुभाष, कलाम, विवेकानंद) सदनों के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया , राखी प्रतियोगिता में स्व निर्मित राखी बच्चों के द्वारा बनायी जिसमे 40 पूर्णाक में से विवेकानंद सदन सर्वोच्च 39 अंक पाकर प्रथम स्थान , सुभाष सदन 36 अंक पर द्वितीय स्थान, कलाम सदन 35 अंक पाकर तृतीय स्थान एवं 34 अंक पाकर मालवीय सदन चतुर्थ स्थान पर रहा ।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मटकी फोड़कर विवेकानंद सदन प्रथम स्थान , मालवीय एवं सुभाष सदन सामूहिक रूप से द्वितीय स्थान एवं कलाम सदन तृतीय स्थान पर रहा ।
राधा कृष्ण झाँकी प्रतियोगिता में मालवीय एवं सुभाष सदन 53-53 अंक पाकर सामूहिक रूप से प्रथम स्थान , कलाम एवं विवेकानंद 50-50 अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रहे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती का माल्यार्पण करके किया गया ।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में प्रहलाद राम तिवारी, सुरेंद्र दुबे , रजनी , दिनेश ,अनीश , नीरज शर्मा , शोभा सिंह , रवि ,अरविन्द ,सुशीला पाण्डेय , तृप्ति सिंह सम्मलित रहे ।
कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पाण्डेय, विनोद शुक्ल द्वारा संयोजित किया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राएं एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन सी.सी.ए कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार यादव ने किया ।