राष्ट्रीय महा अधिवेशन लोकहित अधिकार पार्टी 70 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी -रोशन लाल गुप्ता

वाराणसी- से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

राष्ट्रीय महा अधिवेशन लोकहित अधिकार पार्टी 70 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी रोशन लाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष ।

लोकहित अधिकारी पार्टी का उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महा अधिवेशन की कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोशन लाल गुप्ता की अध्यक्षता में कन्हैया लाल गुप्ता स्मृति भवन सभागार, रथयात्रा, वाराणसी में सम्पन्न हुआ। महा अधिवेशन में लोकसभा की 70 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया। जिसमें झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्यों में संगठन मजबूती से कार्य कर रही है अब उत्तर प्रदेश में भी जल्द से जल्द संगठन को मजबूत करेगी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने बताया कि देश-प्रदेश में पिछड़ा वैश्य, अति पिछड़ी जातियाँ दलितले महादलित गरीब सवर्ण और पसमान्दा मुसलमानों की स्थिति दिन प्रतिदिन चिंताजनक होती जा रही है। आजादी से लेकर अब तक लम्बी-चौड़ी बाते तो बहुत की गयी लेकिन जमीनी स्तर तक हकीकत सबके सामने है जिसके उत्थान व विकास की सख्त आवश्यकता है।

श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 3 दशकों से देश में लागू नई आर्थिक नीतियों ने उन्हें प्रदत्त संवैधानिक आरक्षण का भी एक तरह से गला घोंट दिया है, सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर लगातार कम होते जा रहे है। निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करवाने के प्रति कोई भी दल संजीदा नहीं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जनहित मुद्दों, स्थानीय मुद्दों आदि के नजरिये से एक बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। जब तक सांसद, विधायक, विधानमंडल, जिला स्तर से लेकर सरकार में हमारे प्रतिनिधि नहीं होने जुड़े कोई भी कानून नहीं बनवा पाएंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए शहर-शहर में जाकर सदस्यता अभियान जोरों से चलाने पर जोर दिया और पार्टी के विचा को जन-जन तक पहुँचाने का पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया। जिससे लोकसभा चुनाव के साथ लड़ा जा सके।

महा अधिवेशन में राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों का मनोनयन किया ग रूप से इस प्रकार है- श्री तेज बहादुर गुप्ता मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक श्री प्रेमनाथ प्रसाद राष्ट्रीय संरक्षक, श्री अजय साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल प्रभारी श्री केशव कुमार गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री, श्री रमाशंकर साहू- राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री खेम करण साहू राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, श्रीमती कुसुम साहू- कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पूर्वाचल (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमतीशिवा गुप्ता- कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, मध्यांचल (लखनऊ) महिला प्रकोष्ठ, श्री पंकज कुमार- प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), उ०प्र०, प्रो० उदय प्रताप यादव जी- प्रदेश महासचिव (युवा प्रकोष्ठ सिंह- प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) उण एवं अन्य पदाधिकारी का मनोनयन किया गया एवं संगठन सम्बन्धी जिम्मेदारी सौपी गयी।

महा अधिवेशन में मुख्य रूप से डॉ० जगन्नाथ प्रसाद राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्री राजू अवतार, सतीष गांधी- राष्ट्रीय महासचिव, अजय गुप्ता- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री देवकुमार (राजू)- समाजसेवी, श्री गोविन्द गुप्ता- समाजसेवी, श्री अरविन्द राय, सोनेलाल साहू, ओम साहू, गोडा एवं सैकड़ों पदाधिकारी, समाजसेवी, कार्यकर्तागण मौजूद रहे एवं वक्तव्य दिये।

Translate »