
बीजपुर(सोनभद्र) उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के निर्देश पर रविवार को तीसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल के बाद बिजली संविदा कर्मियों की मांग न माने जाने पर चार सितंबर से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी पत्र मिलते ही यूपीपीसीएल के अधिकारियों में खलबली मची हुई है।अंदाजा लगाया जा रहा है कि संविदा लाइनमैन और बिजली कर्मियों के अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर चले जाने के बाद बिजली आपूर्ति बेपटरी हो जाएगी और उमस भरी गर्मी में आक्रोशित जनता दुर्बयवस्था से तंग होकर सबस्टेशनों पर ताला जड़ सकती है।जिलाधिकारी,पुलिसअधीक्षक सहित एक्सीयन और एसडीओ स्तर तक भेजे पत्र में चेतावनी दी गयी है कि चार सितंबर सुबह 9 बजे से

संविदा बिजली कर्मी सभी एक्सीयन कार्यालय के सामने भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेगें इस दौरान किसी भी प्रकार की औधोगिक अशांति के लिए बिजली बिभाग के शीर्ष प्रबन्धन जिम्मेदार होगा। एक्सीयन पिपरी को माँग पत्र देने में नधिरा, बीजपुर, बभनी सबस्टेशन के संविदाकर्मी संदीप कुमार, श्रवण कुमार, देवनारायण,पंकज,अवधेश, प्रभु,जमुना प्रसाद,बाली सिंह,विकेश कुमार,रामप्रसाद,विशाल पांडेय,कन्हैया लाल, अनुराग, भगवानदास सहित समस्त संविदाकर्मी उपस्थिति थे।इसबाबत एक्सईएन पिपरी सुजीत गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal