Wednesday , September 10 2025

18 घण्टा की जगह 5से 8 घण्टा आ रही बिजली ग्रामीणों में आक्रोश जनांदोलन की तैयारी

बीजपुर(सोनभद्र) नधिरा और बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टा बिजली आपूर्ति की जगह महज 5 से 8 घण्टा बिजली आपूर्ति से ग्रामीणों में गुस्सा और आक्रोश ब्याप्त है। बदहाल बिजली आपूर्ति को लेकर बिजली बिभाग के खिलाफ सबस्टेशन पर कभी भी गुस्सा भड़क सकता है जो जनांदोलन का रूप ले सकता है। बताया जाता है कि रात दिन बिजली बंद रखी जा रही है। बिजली कब आएगी कब जाएगी यह किसी को पता नही है।बिजली बंद रहने से उमस और गर्मी के कारण लोग बाग बेहाल हैं।मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से ग्रामीण इलाके में बीमारी से लोग त्रस्त हैं। पेयजल संकट में बिजली मुसीबत बनी हुई है तो बोर्ड परीक्षा सन्निकट होने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बिजली इतना भी नही आ रही है की मोबाइल तक चार्ज किया जा सके। घरों में पड़े बिजली से संचालित उपकरण धूल फांक रहे हैं।जानकारी लेने पर इलाकाई लाइनमैन कहते हैं जर्जर उपकरण के कारण ओवरलोड के चलते बार बार 33 केवीए लाइन ट्रिप कर रहा है। वहीं बैध उपभोक्ताओं का आरोप है कि जेई और बिजली कर्मियों की मिलीभगत के कारण गाँवों में लोग आटा चक्की, मोटर, मशीन, समरसेबुल,पम्पसेट,लेंथ मशीन,बेल्डिंग मशीन के अलावा खेतो की सिंचाई में बिजली का भरपूर अबैध उपयोग कर रहे है जिसके कारण कटियामार बिजली जलाने वाले मस्त है और बैध कनेक्शन वाले पस्त हैं तो बिभागीय कर्मियों की जेब गर्म है।उधर बिजली की गम्भीर समस्या को लेकर रविवार को बभनी भजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्रालय को पत्र भेज यूपीपीसीएल के जेई पर धनउगाही कर ग्रामीण क्षेत्र में अबैध कनेक्शन चलवाने का आरोप लगाते हुए वर्षो से जमे बभनी और नधिरा के अवर अभियंता को तत्काल हटाने की माँग के साथ ग्रामीण इलाके में सरकार के निर्देशानुसार बिजली आपूर्ति की माँग की है।आरोप है कि यूपीपीसीएल के कुछ अधिकारी सरकार विरोधी कार्य कर भजपा को बदनाम करने में लगे हुए हैं।

Translate »