कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार की देर शाम आगामी त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में कराई गई बैठक में क्षेत्र के दर्जनों प्रबुद्धजन, ग्राम प्रधान व कई समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगो से क्षेत्राधिकारी ओबरा ने

आगामी त्यौहार चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा की त्यौहार के दौरान अगर किसी तरह की कोई परेशानी आ रही हो तो उसे आप बे झिझक बता सकते है वही कुछ लोगो द्वारा चोटी मोटी परेशानियां बताई गई जिसके लिए उन्होंने उपस्थित लोगो को आश्वस्त करते हुए थाना प्रभारी अमरजीत चौहान को निर्देशित कर उसे दूर करने को कहा। उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की। इस मौके पर लियाकत अली, ईदू, अनुज त्रिपाठी,अरविंद सिंह, मुजीब, शोभनाथ, संतोष पासवान, ईद मुहम्मद, अजय जायसवाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal