विद्यालय मे अनियमितता, प्रधान व ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

विद्यालय सुबह खुलने का समय 7:45 लेकर से 8:50 मिनट के बाद भी नहीं खुला विद्यालय का ताला बच्चे खेलते रहे बाहर

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। रावर्टसगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी कम्पोजिट विद्यालय चकरिया में तमाम अनियमिताओं को देखते हुए प्रधान उधम सिंह यादव ने प्रधानाचार्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्थलीय निरिक्षण कराकर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है। उक्त सम्बंध में प्रधान एवं शिक्षा समिति

मारकुंडी अध्यक्ष ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मारकुंडी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब निरिह आदिवासी अभिभावक महिला, पुरुषों ने चकरिया कम्पोजिट विद्यालय समय से न खुलने एवं बच्चों को दोपहर का भोजन मीनू के हिसाब न मिलने के साथ विद्यालय के तमाम अनियमिताओं की शिकायत किया गया था। जिसे स्थानीय निरीक्षण के दौरान

शुक्रवार सुबह विद्यालय खुलने का समय 7:30 से लेकर लगभग 9 बजे तक विद्यालय के गेट पर प्रधानाचार्य, अध्यापक अध्यापिकाओं रसोईयों का भी इंतजार करता रहा लेकिन विद्यालय सुबह खुलने तक कोई नहीं पहुंचा और बच्चे बाहर खेलते रहें। जिसका विडियो बना कर प्रधान ने सेल फोन से

बेसिक शिक्षा अधिकारी को रुबरु से घटना क्रम को अवगत कराया गया। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विद्यालय जब समय से खुलता नहीं तो शिक्षण व्यवस्था के साथ बच्चों को दोपहर का भोजन समय से कब मिलता होगा। जिसकी जानकारी प्रार्थना पत्र देकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से अविलंब स्थलीय निरीक्षण करा उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है जो गरीब निरिह आदिवासियों के जन हित में होगा।

Translate »