घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। स्थानीय थाना क्षेत्र शाहगंज के टेटी माइनर चट्टी पर हुई घायल महिला को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली घोरावल के ढोलो मूर्तियां गांव निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी को बनारस से दवा इलाज करा कर बुधवार की

दोपहर अपने घर वापस टेंपो द्वारा घोरावल ढोलो मूर्तिया को जा रहा था तभी रास्ते में धर्मवीर की पत्नी उम्र लगभग 28 वर्ष टेंपो से कूद गई जिससे उसको काफी चोटें आई। टेंपो चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर सीएएचसी घोरावल को भेज दिया जहां उसका दवा इलाज चल रहा है। धर्मवीर ने बताया कि हमारी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसका दवा इलाज पिछले 6 वर्षों से चल रहा है टेंपो चालक की कोई गलती नहीं थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal