मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 77.16 लाख लागत की दो निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप न्यायालय शुल्क व पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने मंगलवार को त्वरित आर्थिक विकास योजना वर्ष (2022-23) से स्वीकृत 77.16 लाख की लागत से दो सड़क निर्माण/इंटरलाकिंग कार्य का उद्घाटन किया। मंत्री ने 46.72 लाख से वार्ड सरसौली में ओम साई राम कॉलोनी मीरापुर बसही में ब्रह्म बाबा स्थान से हरिजन बस्ती होते हुए दिलीप लसिंह जी के मकान तक नव निर्माण कार्य तथा 30.90 लाख से वार्ड खजूरी इंद्रा नगर कॉलोनी खजूरी में सड़क निर्माण एवं पटरी के किनारे इंटरलाकिंग कार्य का उदघाटन किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, पार्षद मदन मोहन दूबे, पार्षद कुसुम पटेल, राजेन्द्र पटेल, पूर्व पार्षद सुनील सोनकर, योगेंद्र सिंह, संगीत पटेल, अनिता पटेल, मामता मिश्रा, मनोज जायसवाल, अरविंद जायसवाल, मनोज सिंह अरविंद प्रताप सिंह, राजेश सिंह, श्रीकांत मिश्रा भानु प्रताप सिंह, विकास मिश्रा अजय सिंह व वरिष्ठ नागरिक व सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Translate »