घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली घोरावल के आरसीएम पिकअप सेंटर से बीती रात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए का कीमती सामान चुरा लिया सुबह जब दुकान मालिक शिवनारायण मौर्य दुकान पर पहुंच कर दुकान खोले तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए दुकान के अंदर से लाखों रुपए का कीमती सामान गायब था पीछे जाकर देखा तो चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना दुकान मालिक द्वारा थाना कोतवाली घोरावल को दिया गया इसके पश्चात प्रशासन मौके पर आई और छानबीन में जुट गई दुकान मालिक द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है | बताते चले की शिवनारायण मौर्य लगभग एक साल से अपने निजी मकान में वीरमति महाविद्यालय के सामने आरसीएम पिकअप सेंटर चलते थे और वहीं पर आरसीएम कंपनी की मीटिंग भी हुआ करती थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal