गांवों में मीडिया चौपाल लगाकर जन समस्याओं को शासन -प्रशासन तक पहुंचाने करने की जरूरत
शाहगंज (सोनभद्र)। कलम की ताकत के महत्व को राष्ट्रीय एवं सामाजिक सरोकार में उपयोग किया जाना चाहिए। उक्त विचार सोमवार को शाहगंज में पत्रकारों की आयोजित एक गोष्ठी में व्यक्त किया गया। इस मौके पर गांवों में मीडिया चौपाल लगाकर कर जनता से सीधे संवाद के जरिए उनकी समस्याओं को शासन -प्रशासन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि मीडिया को एक शिक्षक और आईना की तरह अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। संगोष्ठी में कहा गया आजादी के पूर्व एवं आजादी के बाद भी मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। इस संगोष्ठी में हिंदी दैनिक आइडियल इण्डिया न्यूज़ के जिला संवाददाता संतोष कुमार नागर, हिंदी दैनिक न्याय का प्रहरी के जिला संवाददाता ज्ञानदास कन्नौजिया, हिंद भास्कर एवं एसएनसी उर्जाचंल न्यूज़ पोर्टल के जिला संवाददाता एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, हिंदी दैनिक दिव्य दृष्टि के जिला संवाददाता सेराज हुसैन, आइडियल इंडिया न्यूज़ एवं एसएनसी उर्जाचंल के तहसील सम्वाददाता डॉ रमेश कुमार कुशवाहा एवं आइडियल इंडिया न्यूज़ के स्थानीय संवाददाता रामरूप शुक्ला ने अपने – अपने विचार और सुझाव रखें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal