शाहगंज-सोनभद्र। स्थानीय बाजार में संचालित ३३/११केवीए विद्युत उपकेन्द्र की इन दिनों आपूर्ति व्यवस्था उपभोक्ताओं को रूला दिया है। बताते चलें कि श्रावण माह के अंतिम सोमवार २८अगस्त को ऐतिहासिक स्थल शिवद्वार में महादेव को जलाभिषेक के लिए २७अगस्त को हजारों डाक बम कांवरियों द्वारा विजयगढ़ किला के रामसागर जल सरोवर से जल लेकर रावर्टसगंज होते हुए शाहगंज बाजार की ओर से घोरावल के

आगे शिवद्वार धाम पहुंचने का क्रम जारी है वहीं ऐसे में एक ओर जहां अंधाधुंध बिजली कटौती दूसरी तरफ गड्ढा युक्त सड़कों की बदहाली नंगें पैर लगड़ाते धार्मिक भावनाओं की यात्रा करने वाले नन्हे -मुन्ने, युवाओं एवं युवती, महिला कांवरियों के लिए संकट का सबब बना रहा। इस दौरान बार – बार बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में विभाग के जिम्मेदार लोगों के प्रति आक्रोश देखा गया। ऐसी परिस्थिति में शाहगंज के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के जिम्मेदार लोगों से समस्याओं के लिए फोन पर बात करना सम्भव नहीं हो पाता, क्योंकि फोन की घंटी बजती है, किंतु रिसीव नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी ०३सितम्बर को एक्सईएन का घेराव किया जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। बिजली कटौती के बारे मे जब सबस्टेशन शाहगंज के जेई से सेलफोन पर बिजली कटौती की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो फोन रीसिव नही हो सका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal