रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र): राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. जनपद सोनभद्र के विकास खंड म्योरपुर के न्यायपंचायत जरहा में शैक्षिक संगोष्ठी का कार्यक्रम अजिरेश्वर महादेव मंदिर, जरहा के प्रांगण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष विंध्याचल मंडल अखिलेश ‘वत्स’ ने शैक्षिक क्षेत्र के समस्याओं, चुनौती तथा इसके समाधान के लिए महासंघ के प्रयास को बताया तथा न्याय पंचायत जरहा के एक साथ बहुत से सम्मानित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक बंधुओं ने महासंघ के कार्य से जुड़कर संगठन को सशक्त बनाने के लिए महासंघ की स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण की। जिला उपाध्यक्ष मेघनाथ प्रसाद ने संगठन के महत्व को बताया तथा राम सजीवान जयसवाल व मनीष राय ने विकास खंड में संगठन को सशक्त बनाने की योजना बताते हुए कहा कि संगठन सशक्त बनने से हमारा शैक्षिक समाज सशक्त होगा।कार्यक्रम में मुजीब खान, मनोज शुक्ला, अनिल द्विवेदी, छोटेलाल साहू, राकेश दुबे , अजय गुप्ता, गौरी शंकर, अमरेश वैश, मनोज दुबे, हरीश साह, राम प्रसाद, नारायण दास, श्याम चरण द्विवेदी, पंकज वैश्य, अनूप चौहान, विमलेश यादव, अभिमन्यु जयसवाल, राजेश सिंह आदि सहित बहुसंख्य में शिक्षकगण उपस्थित रहे।