ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह कोन मोड चौराहा पर सड़क के समीप एक बाइक सवार टेम्पो को देख अनियंत्रित होकर सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार सहित पैदल चलने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली

जानकारी के अनुसार सलैयाडीह निवासी नरेश पुत्र रामविलास उम्र लगभग 45 वर्ष विंढमगंज किसी कार्य कर अपने घर सलैयाडीह जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही टेम्पो को देखकर बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे सड़क के किनारे पैदल चल रहे नरेश से जा टकराया। दुर्घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी खबर लिखने तक पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी। दोनों घायलों को विंढ़मगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना में नरेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसको उचित इलाज के लिए रेफर करने के बाद की जा रहे थे । प्रत्यक्षदर्शी निर्मल ने बताया की आए दिन ऐसी दुर्घटना यहां होती रहती है बस जैसे ही आती है टेंपो वाले सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर देते हैं टेंपो चालक अचानक से टर्न कर लेते हैं और बाइक सवार पर टकरा जाते हैं या सड़क चल रहे को टक्कर मार देते हैं। टेंपो चालक की वजह से ऐसी दुर्घटना होती है प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करें ताकि ऐसी दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal