चिरुई से बिहार रास्ते कोरया खाड़ी जंगल की घटना।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। रावर्टसगंज कोतवाली परिक्षेत्र के अन्तर्गत चिरुई पुलिस चौकी क्षेत्र गुरुवार की रात पशु तस्करों के द्वारा पैदल चिरुई पल्हारी मध्य जंगल चिरुई से बिहार के रास्ते कोरया खाड़ी के जंगल होते हुए लगभग 150 पशुओं को बिहार ले जा रहे थे। जिसकी सुचना ग्रामीणों को भनक लगते ही भाजपा युवा नेता विकास जयसवाल , रजनीश पाण्डेय
अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं ग्रामीणों के सहयोग से पशुओं के साथ पशु तस्करों को घेरने लगे तो रात का अंधेरा पाकर पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को देने के पश्चात मौके पर चौकी पुलिस पहुंच कर
सभी पशुओं को पशु तस्करों से मुक्त करा कर सभी पशुओं को गांव के आसपास के ग्रामीणों को दो चार पशु हर सेवा करने वाले ग्रामीणों के बीच में बांट दिया गया। उक्त सम्बंध में चिरुई चौकी दिवान समीम से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि
सुबह से ही सभी पशुओं को सेवा करने वाले ग्रामीणों के बीच पशुओं का वितरण कर दिया जायेगा।बचे हुए पशुओं को जंगल में छोड़ दिया जायेगा। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस चौकी स्टांप समेत रोशन यादव,बबलु जयसवाल,धीरज यादव,बुध्द देव यादव, सुरेन्द्र गौड़,बंगाली पनिका, राजेन्द्र पनिका चौकीदार इत्यादि लोग उपस्थित थे।