सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने

मंगलवार की देर रात थाना शाहगंज, पुलिस चौकी डाला, हिन्दुआरी, चुर्क समेत कई चौकी प्रभारी को इधर से उधर कर दिया।
। एसएचओ शाहगंज रहे केदारनाथ मौर्य बने पन्नूगंज एसएचओ
। शाहगंज एसएचओ बने धिरेन्द्र चौधरी
। चुर्क चौकी इंचार्ज आशीष सिंह बने लिलासी चौकी इंचार्ज
। डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह बने एसएस आई अनपरा
। रेनुसागर चौकी इंचार्ज रहे शशि भूषण यादव बने एस एस आई पिपरी
। चोपन एस आई रहे गणेश पांडेय बने चौकी इंचार्ज रेनुसागर
। पुलिस लाईन रहे अजय श्रीवास्तव बने चुर्क चौकी इंचार्ज
। हिंदुआरी चौकी इंचार्ज रहे बालेंदु यादव एस एस आई घोरावल बने
। ओबरा क्राइम इस्पेक्टर रहे राजेश यादव गए क्राइम ब्रांच
। लिलासी चौकी इंचार्ज रहे बृजेश पांडेय डाला चौकी इंचार्ज बने
इनके अलावा कई निरीक्षक, उप निरीक्षक, दर्जनों हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के भी कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal