जगदीश तिवारी
डाला (सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र के बग्घा नाला स्थित ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित टिपर की चपेट में आने से कार समेत स्कूटी सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर वैष्णो मंदिर के आगे ओवर ब्रिज पर चोपन से डाला की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित

टीपर ने सामने से आ रहे कार को धक्का मारते हुए एक स्कूटी सवार को भी धक्का मार दिया। घटना में सिगरौली से बनारस जा रहे कार चालक 55 वर्षीय अनील भाई पुत्र सुर्य बदन निवासी बडोदा गुजरात, 30वर्षिय हितेष रोहीत पुत्र कान्ति भाई निवासी खेबात आनन्द जिला गुजरात व स्कूटी सवार अब्दुल कादिर उम्र 33 वर्ष पुत्र अब्दुल वाहिद खान निवासी प्रीत नगर चोपन घायल हो गए। वाहनों कि भिड़ंत इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक स्टेरिंग में दबकर फंस गया। घटना के बाद भाग रहे टिपर को ओवर ब्रिज पर लगे सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोक लिया गया। टिपर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस तथा राहगीरों की मदद से कार में फंसे चालक व स्कूटी सवार को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वंही घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग में लगे कर्मचारी शिवम् द्विवेदी व सदन यादव भी तत्काल मौके पर पहुंच गए सुरक्षित यातायात को बहाल कराकर घटना में शामिल वाहनों को चोपन थाना परिसर ले गए। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह द्वारा घटना में शामिल वाहनों को चोपन थाना परिसर में भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal