वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविंद तिवारी को संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने किया सम्मानित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। हिंदी पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर एवं वाराणसी से प्रकाशित दैनिक जागरण के जनपद सोनभद्र ब्यूरो चीफ डॉ अरविंद तिवारी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र द्वारा एक सादे समारोह में रविवार को देर शाम अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,, निर्भीक एवं निष्पक्ष संपादक

और सोंनभद्र के प्रथम विधायक रहे पंडित ब्रजभूषण मिश्र “ग्रामवासी’ जी के जीवन पर आधारित पुस्तक उनकी आत्मकथा “मेरे जीवन की कहानी” भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी बेबाक और निष्पक्ष लेखनी से पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार साथी अरविंद तिवारी जी ने जो मुकाम हासिल किया है वह अनुकरणीय है। इस दौरान उपस्थित हिमांशु मिश्र ने कहा कि श्री तिवारी जी छात्र जीवन से ही बहुत ही प्रतिभावान रहे हैं। इन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से अपनी उच्चशिक्षा प्राप्त कर आज अपनी बेमिसाल, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता से पत्रकारिता की दुनियाँ में बहुत ही ख्याति अर्जित की है। वही इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि श्री तिवारी जी अपनी लेखनी से जनपद सोंनभद्र की मूलभूत एवं आमजन की समस्याओं को अपने दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण में प्रकाशित कर उसका समाधान करने का कार्य करेंगे। अपने सम्मान से अभिभूत वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी ने कहा कि सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए हम महासंघ परिवार व सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज का आभार व्यक्त करते हुए ये विश्वास दिलाता हूँ कि दैनिक जागरण समाचार पत्र हमेशा समाज के शोषित पीड़ित और मजलुमो की व आमजन की मूलभूत समस्याओं को ना केवल अपने अखबार के माध्यम से उठाता रहेगा वरन उसके समाधान के लिए भी प्रयासरत रहेगा।

Translate »