ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी कूप को नहीं कराया गया मुक्त
नोटिस मिलने के बाद भी नहीं हटा अवैध कब्जा
ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। घोरावल तहसील अंतर्गत शाहगंज थाना क्षेत्र के सोहदौल गांव मे कूप एवं रास्ते के लिए नाम दर्ज भूमि पर गांव के ही व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्ज़ा करके कच्चा व पक्का मकान बनाकर अपने कब्जे में कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में लेखपाल द्वारा उक्त भूमि पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है तथा न्यायालय से 7.98 लाख रुपए की नोटिस भी कब्जा करने वालों को मिली

थी परंतु अभी तक न्यायालय के निर्देश के बाद भी सम्बन्धित राजस्व टीम द्वारा उक्त जमीन को कब्ज़ा मुक्त नहीं कराया जाना यक्ष प्रश्न बना हुआ है। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम सोहदौल तहसील घोरावल परगना बड़हर जनपद सोनभद्र के आराजी नंबर 93 क्षेत्रफल0.0190 हेक्टर जो कागजात माल में कूप के नाम से दर्ज है, जिस पर गांव के उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा लगभग 25 वर्ष से घर मकान बनाकर तथा पेड़ पौधा लगाकर घेराबंदी कर लिया गया है। शिकायतकर्ता आशुतोष कुमार, नीरज कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार , सत्य प्रकाश , ओम प्रकाश ने बताया कि कुएं के पास हम लोगों की आराजी नंबर3 की जमीन है जब हम लोग पेयजल या सिंचाई के लिए कुएं से पानी निकालने के लिए जाते हैं तो इन कब्जाधारी व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है। विचारणीय तथ्य यह है कि योगी सरकार में अवैध कब्जा को मुक्त करने के लिए आए दिन नए-नए नियम अपनाऐ जा रहे हैं परंतु इस विषम जल संकट के दौर में अभी तक एक कुएं पर हुए अवैध कब्जे को नहीं हटवाया गया। अतः उपरोक्त ग्रामीणों ने राजस्व की टीम व प्रशासन से यथाशीघ्र अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal