कोविड 6वार्ड नव निर्माण भवन मानक के विपरित बन रहे कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

मौके पर पहुंचे जेई ने भवन की कमजोर नींव को तोड़वाकर मानक के अनुसार कार्य कराया शुरु।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन, नया प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण के व्दारा 12 लाख रुपए के लगभग लागत से कोविड 6 वार्ड भवन का नव निर्माण कार्य

इसी सप्ताह कार्यदाई संस्था व्दारा नींव खोदवा कर कार्य शुरु किया गया था। जो कमजोर नींव देख कर ग्रामीण भड़क उठे। जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण विभाग के जेई नरेंद्र प्रताप मौर्या को होने पर मौके पर पहुंच कर कमजोर नींव

को तोड़वाकर पुनः मानक के अनुसार कार्य शुरु कराया। उक्त सम्बंध में मौर्या ने बताया कि सोनभद्र के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग 15 से 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड वार्ड भवनों का निर्माण प्रगति पर चल रहा है। जहां जो कमियां पाई जायेगी उसे मानक के अनुरूप ही कार्य कराया जायेगा।

Translate »