
संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
अनपरा/सोनभद्र ।अनपरा एसएचओ शेषनाथ पाल एवं उनकी टीम ने युवती की हत्या का खुलासा कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।अनपरा थाना क्षेत्र के कुलडोमरी गाव निवासी युवती का शव पहाड़ पर मिला था। गीता उर्फ संजना खरवार 2 दिन से गायब थी पहाड़ पर शव मिला था। परिजनो को शक था कि उमेश जायसवाल उसका प्रेमी है उसने युवती का हत्या कर पहाड़ी पर उसका शव फेक दिया था। अनपरा एसएचओ शेषनाथ पाल,पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल मौके पर पहुच कर पूरे मामले की जाच मे जुट गये थे। युवती का शव मिलने पर पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह मौके पर पहुच पूरे मामला का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था। पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे अनपरा एसएचओ शेषनाथ पाल, एसआई राम सिंह यादव, हेड कांस्टेबल पंकज पाठक ने बजरिये मुखबिर की सुचना पर युवती के प्रेमी उमेश जायसवाल पुत्र पन्नालाल जायसवाल निवासी ग्राम पिपरी थाना अनपरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal