सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर मे जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा ध्वजा रोहण के उपरान्त बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत इस्माइल बैलुन छोड़ते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश को प्रगति के पथ पर लाओ का सन्देश दिया गया।

उसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष मे अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, न्यायिक, वरिष्ठ कोषाधिकारी,उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट द्वारा नवजात शिशुओ की माताओ को बेबी किट, टावेल, मिष्ठान वितरण करते हुए प्रत्येक नवजात बालिकाओं के नाम से वृक्ष लगाये जाने हेतु एक एक पौधा भी वितरण एवं बेटियो के संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन

किया गया जिसमे समस्त अधिकारी व कर्मचारी हस्ताक्षर करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ का शपथ भी लिया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर विभिन्न स्थानों पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार आयोजित किया जा रहा है जिससे आम जमानस को जागरूक किया जा सके। इस मौके पर पर कलेक्ट्रेट, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal