राज कॉन्वेंट स्कूल करमा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए अमृत महोत्सव समारोह के दौरान ‘मेरी माटी- मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी, इस अभियान के तहत देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी।
इसी के तहत राज कॉन्वेंट स्कूल मदैनिया करमा में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा अमृत वन हेतु कलश में मिट्टी इकट्ठा की गयी। उक्त अवसर पर विद्यालय के राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी प्रधानाचार्य , शिक्षक कुलदीप श्रीवास्तव, शिक्षिका नीशू त्रिपाठी, मधु, संजना के साथ अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Translate »