
बीजपुर(सोनभद्र) सावन के सोमवार को अजीरेश्वर धाम जरहा में दर्शन पूजन करने आए दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जरहा के अंजीर नदी में कूद गई गनीमत रही कि बोलेरो में सवार एक बुजुर्ग को अधिक चोट आई लेकिन बाकी छः दर्शनार्थी बालबाल बच गए और सभी को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश पुत्र पप्पू भारती निवासी जरहा टोला लहबरवा पूरे परिवार के साथ अजीरेश्वर धाम में दर्शन पूजन करने सोमवार को आये थे और वापस घर जाते समय बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जरहा नदी के पुल से नीचे पानी मे कूद गई बोलेरो में कुल छोटे बड़े सात लोग सवार थे हादसे के बाद दर्शनार्थियों की मौके पर पहुँची भीड़ ने रेस्क्यू कर तत्काल बोलेरो में फंसे सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर पास के एक अस्पताल में प्रथम उपचार करा कर छोड़ दिया। वहीं वाहन स्वामी के दादा रामप्रसाद पुत्र स्व०रामचरित्र उम्र 60 को हादसे में गम्भीर चोट आई है जिनके इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया गया है।बताया जाता है कि पुल की ऊँचाई कम होने के कारण कोई बड़ी घटना नही हुई और बोलेरो कूद कर पानी मे पलट गई घटना के समय बोलेरो रवि प्रकाश स्वयं चला रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal