सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद में विगत कई माह से अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किये गए थे जिसमें वाहन चालक की गिरफ्तारी हुई थीं।

बताते चलें कि शराब तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना थाना हाथीनाला व बभनी पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ यशवीर सिंह द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा एसओजी/सर्विलांस की टीम व थानाध्यक्ष हाथीनाला की संयुक्त टीम का गठन कर विशिष्ट निर्देश दिये गये थे । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में इस सयुंक्त टीम द्वारा अथक प्रयास से सूचना संजाल तैयार किया गया । इसी क्रम में रविवार को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि शराब तस्कर गिरोह के सरगना संदीप उर्फ विक्रान्त उर्फ प्रदीप पुत्र सुरजभान निवासी ग्राम झोझू कला, थाना झोझू कला, जनपद चरकी दादरी राज्य हरियाणा जेल मे बंद अपने गिरोह की सदस्यों की जमानत कराने हेतु आया हुआ है तथा वकील से वार्ता कर अपनी क्रेटा कार से झारखण्ड जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए गठित टीम द्वारा रानीताली तिराहा के पास रोक कर मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल, थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, शशि प्रताप सिंह, अमर सिंह,जगदीश मौर्या, सतीश पटेल, रितेश पटेल, अजीत यादव, प्रेमप्रकाश चौरसिया सौरभ राय, प्रकाश सिंह, का0 अमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश, विनोद यादव सम्मिलित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal