आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ बाल संसद का गठन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बाल संसद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पूरा परिवेश भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संविदाकार योगेंद्र चौबे एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर द्वारा बाल संसद के पदाधिकारियों को कैप एवं सेस पहना कर अलंकृत किया गया एवं उनके कर्तव्यों और दायित्व की शपथ दिलाया गया। बाल संसद के कोऑर्डिनेटर शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार विद्यालय में प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री सहित सात विभागों के मंत्रियों, उप मंत्रियों एवं सदस्यों को 44 बच्चों की बाल संसद टीम गठित किया गया है । बाल संसद के पदाधिकारी विद्यालय व्यवस्थाओं में प्रार्थना सभा से लेकर छुट्टी तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुचारू रूप से कर रहे हैं । मुख्य अतिथि योगेंद्र चौबे ने विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर चल रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा की इससे बच्चों के नेतृत्व क्षमता में जहां निखार आएगा वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उनमें छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्राप्त होगा । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा भी बच्चों की सराहना किया गया । उक्त अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आशा रानी, शिक्षिका संध्या सिंह, सरोज ,सीलम यादव, पूजा यादव, नारायण दास गुप्ता, उमेश कुमार ,रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, बालकिशन यादव उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विमलेश यादव द्वारा किया गया।

Translate »