एमएस एग्रीकल्चर के क्षेत्रीय कार्यालय का फीता काटकर अतिथियों ने किया उद्घाटन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सूखे इलाको में जहाँ वर्षा जल का भी अभाव है वहां केंद्र व राज्य सरकार ड्रिप इरिगेशन एवं फौव्वारा सिचाईं पर 90 प्रतिशत का अनुदान दे रही है। एमएस एग्रीकल्चर ग्रुप ने यूपी सरकार से अनुबंध कर उपकरणों को किसानों को मुहैया करा रहीं है। शुक्रवार को दुद्धी क़स्बे के अमवार रोड पर खजूरी के समीप इस कंपनी ने क्षेत्रीय कार्यालय खोल दिया है जहां किसानों को उन्नत खेती के लिए उपकरणों को सब्सिडी पर मुहैया कराया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ दुद्धी नीरज तिवारी व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने संयुक्त रूप से पीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस
दौरान किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि यह इलाका सूखा वाला क्षेत्र है यहाँ तटवर्ती इलाकों में भी वाटर लेबल बहुत नीचे है , पर्याप्त वर्षा नही होने के कारण यहां ग्रामीण जनता जो कृषि पर आधारित है उनके सामने संकट उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में स्प्रिंकलर खेती व ड्राप इरिगेशन की युक्ति वरदान साबित होगी। दोनों योजनाओं से किसी भी योजना से कृषि करने वाले को उपकरणों के लागत में 90 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार देगी। विशिष्ट अतिथि कमलेश मोहन ने कहा कि कंपनी के पास विभिन्न योजनाएं है जिससे किसान लाभान्वित होंगे। पॉली हाउस टेक्नोलॉजी से विपरीत मौसम में भी सब्जियां उगाकर किसान ज्यादा पैसा कमा सकते है इसमें भी सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान दे रही है। इसके अलावा कंपनी सोलर पम्प ,ग्रीन हाउस टेक्नोलॉजी ,स्वचालित मौसम सूचना प्रणाली के क्षेत्र में भी काम कर रही है यहाँ के किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर मुलायम सिंह ,मुख्य कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चंद्रा , वनवासी सेवा आश्रम प्रबंधक विमल भाई ,नगर एरिया मैनेजर कोमल पटेल ,देवनाथ भाईं सभासद निरंजन कुमार आदि मौजूद रहें।