संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र। दो महीनों से मजदूरी न मिलने से नाराज मजदूर शिकायत लेकर चुर्क चौकी पहुंचे मजदूर तहरीर दे कर ठेकेदार से मजदूरी दिलाने की मांग की। चुर्क पुलिस लाईन के सामने बन रहे मेडिकल कालेज में मजदूरी कर रहे सैकड़ों मजदूर पिछले दो महीने किये काम का मजदुरी नही मिलने के लिए कारण बृहस्पतिवार को पुलिस के पास काम का विरोध कर

शिकायत लेकर पहुंचे मजदूरों का कहना है मेडिकल कालेज में ठेका लेकर संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य करवाया जाता है। लेकिन मजदुरी भुगतान के लिए मजदूरो को परेशान किया जाता है जिसके कारण मजदूरों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है भुगतान मागे जाने पर ठेकेदार द्वारा दो महीने से आज कल आज कल किया जा रहा है जब कि मेडिकल कालेज के निर्माण काम करा रही कम्पनी के संबधित अधिकारी ने बताया कि हमारी कम्पनी द्वारा संबंधित ठेकेदार

को बकाया भुगतान किया जा चुका है फिर भी ठेकेदार द्वारा कार्य कर रहे मजदूरों को भुगतान ना कर हीला हवाली किया जा रहा है तथा मजदूरों का कहना है की ठेकेदार स्थानीय मजदूरों को हटाकर बाहरी मजदूरों से भी कार्य करना चाहता है हम मजदूरी कि मजदूरों का पैसा ही देने में ठेकेदार द्वारा हिलाहवाली किया जा रहा है। इस मौके पर नीतीश,विकाश शर्मा,दिनेश भारती, विनय शर्मा,सुनील यादव,जय गोविन्द गिरी, सतेंद्र प्रसाद,राम सूरत ,मनीष शर्मा,दिनेश शर्मा,मनोज यादव,आसिफ,सीतल आदि लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal