
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा की जानकारी बच्चों को दिया गया इस अवसर पर बच्चों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक मनोज कुमार दुबे एवं विमलेश यादव ने बताया कि वर्षों गुलामी के बाद हमें आजादी कठिन संघर्षों से मिली है इसको सहेज कर रखने की आवश्यकता है। हमारा राष्ट्र निर्माण एवं प्रगति में विश्वस्तर पर आगे चल रहा है भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य राष्ट्र निर्माण में निष्ठा पूर्वक अपना योगदान देना है । हमे अपनी राष्ट्रीय धरोहर एवं सांस्कृतिक विरासत को संभाल कर रखना होगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशारानी, नारायन दास गुप्ता,बालकिशुन यादव सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal