ईमलीपुर-सोनभद्र। (रोहित त्रिपाठी)। कसया कला गांव निवासी रमावती पत्नी राम ललित पटेल 40 वर्ष की शनिवार को सर्प डंस से मौत होने से परिजनों मे कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामावती अपने पति के साथ शनिवार को शुबह 06 बजे अपने खेत पर गयी हुई थी,जहा वह अपना पैर धो रही थी ,तब तक पीछे से एक काले सर्प ने डस लिया,उसने तत्काल अपने पति को बताया तो पति राम ललित जो कसया कला प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षा मित्र है,अपनी पत्नी को लेकर गाजीपुर स्थित सती माई के दरबार चल दिए। राम ललित ने बताया कि सती माई के पास पहुँचने तक मेरी पत्नी जिंदा थी, परन्तु तीन घंटे बाद काफी छटपटाने के बाद शांत हो गयी। फिर हमने वहा से शनिवार की रात जिला अस्पताल लोढ़ी दिखाया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका रमावती को तीन बेटे है, एक की शादी हो गयी, दूसरा दिल्ली मे तैयारी कर रहा है, तीसरा बेटा घर पर दुकान का काम देखता है, सर्प डंस से अचानक मौत की खबर से पूरे परिवार लोग अवाक है,सभी का रो रो कर बुरा हाल है,घर के अभिभावक के आकस्मिक मौत से पूरे गांव मे शोक की लहर देखी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal