गर्ल आइकॉन प्रोग्राम की अंतर्गत एकदिवसीय बेटियों की कार्यशाला हुई संपन्न
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार) थाना क्षेत्र के अंतर्गत गर्ल्स आइकॉन प्रोग्राम का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत भवन उसरी खुर्द में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष शाहगंज केदारनाथ मौर्य और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रत्नेश धर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत गर्ल्स आईकॉन प्रोग्राम में लड़कियों ने नाटक के जरिए आम जनों को कन्या भ्रूण हत्या सहित दहेज लोभीओं एवं वंश परंपरा की संस्कृति को आगे बढ़ाने की सोच
रखने वाले ऐसे दंपतियों पर कुठाराघात करते हुए जनसंदेश के रूप में “बेटा -बेटी एक समान, फिर भेद करें क्यों इंसान” इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीण जनों में एक संदेश भी दिया। श्रद्धा पाठक ने कहा कि “बेटा आन है तो बेटी शान है, बेटा वंश है तो बेटी अंश है” आदि के जरिए अपने मनोभावों को समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन करते हुए राजेश यादव ने भी बेटियों के प्रति अपने मनोभावों को मंच के जरिए व्यक्त किया। महिला कांस्टेबल पूजा और अनामिका ने भी बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत 1090, 112 पर 24 घंटे सेवा प्रदाता से सेवा ली जा सकती है। बालिकाएं पूरी निर्भीकता पूर्वक जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर अपनी प्रतिभा को सिद्ध कर रही हैं उक्त बातें थानाध्यक्ष शाहगंज केदारनाथ मौर्या ने कहा। साथ ही यह भी कहा कि ऐसे तमाम जागरूकता कार्यक्रमों में उनके और उनकी टीम की मौजूदगी उपलब्ध होगी कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा गर्ल्स आई कांम प्रोग्राम के प्रतिभागियों में पुरस्कार का वितरण किया गया श्रद्धा पाठक ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।