सोनभद्र/अनपरा।
ऊर्जाचल प्रेस क्लब सोनभद्र के तत्वावधान में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होटल रिया पैलेस में हुई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक
स्वर मे संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि15 अगस्त को अनपरा तापीय परियोजना गेस्ट हाउस में पत्रकारों के साथ भोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जिसमे शक्तिनगर बीना अनपरा के पत्रकार साथी एक संयुक्त बैठक करेगें।गौरतलब है कि प्रेस क्लब नैतिक पत्रकारिता की उन्नति को बढ़ावा देता है और आज पत्रकारिता को आकार देने वाले मुद्दों पर करीब से नज़र डालने के लिए आमंत्रित करता है। लेकिन यह मीडिया के प्रतिनिधियों और उन लोगों के बीच मेलजोल को भी बढ़ावा देता है जिन्हें वे मज़ेदार और मैत्रीपूर्ण माहौल में कवर करते हैं।बैठक में एजेंडा प्रस्तुत कर, ऊर्जाचल प्रेस क्लब सोनभद्र की कार्यकारिणी
को सक्रिय किया जाएगा।
इस लिए नई कार्यकारिणी
का गठन होना भी सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर अखिलेश भटनागर,अशोक तिवारी,आर.पी सिंह,चंदमौली मिश्रा ,दीपक सिंह, ,गजेन्द्र गुप्ता,जे.पी सिंह,गोविंद मिश्र, ,,अजय द्विवेदी,दरोगा देव यादव,रंगबहादुर सिंह,जगदीश सहनी, रोशन शर्मा,उमेश सिंह, ,अशोक गोयल,अरमान,सहित अन्य पत्रकार उपस्थिति रहें।