उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

गुरमा-सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में शनिवार को उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्वारा जिला कारागार का अकास्मिक निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा अपने पूर्व निर्धारित

कार्यक्रम के तहत सोनभद्र जिला कारागार सुबह लगभग 9 से ही पहुंचने से जिला कारागार में अफरा-तफरी मच गई थी। अपने निरिक्षण के दौरान सर्वप्रथम महिला एवं अल्पवयस्क बैरिको का निरीक्षण किया। इसी के साथ महिला हाते में बने शिशु गृह एवं खुबसुरत चिल्ड्रेन पार्क को देख कर अत्यधिक

प्रसन्नता व्यक्त किया। कौशल विकास मिशन के तहत दिये गये जूट एवं सिलाई मशीन से प्रशिक्षण कर रही महिलाओं के कार्यों का भी प्रशंसा की। अपने निरिक्षण के दौरान महिलाओं एवं बच्चों से भी रुबरु होते हुए उन्होंने जिला के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से बच्चों के चिल्ड्रेन पार्क में और भी झुलो समेत अन्य व्यवस्था को बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

निरिक्षण के अंतिम दौर से गुजरते समय विजिटर बुक में उन्होंने जेल की सुव्यवस्था की प्रसंशा करते हुए अधिक्षक सौरभ श्रीवास्तव समेत सम्बंधित अधिकारियों की व्यवहार कुशल आचरण की भरपूर प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बैरक वापस लगभग 11:00 बजे लौट गए। उक्त अवसर पर मुख्य रूप सौरभ श्रीवास्तव अधीक्षक, जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर, शशांक पटेल डिप्टी जेलर, गौरव कुमार, गोविंद मिश्रा अध्यापक, नंदकिशोर, प्रमोद यादव, पवन राय ,मुन्ना लाल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »