एक बार किसी का चेहरा देख हु- ब- हू चित्रकारी करने में है महारत हासिल
सोनांचल वासियों ने उसकी कलाकृति से प्रभावित होकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत पिपरी में तैनात एक पुलिस कर्मी की बेटी अंकिता यादव अपने हुनर और प्रतिभा के बल पर चित्रकारी को नई धार देने में लगी हुई है। बताते चलें कि चित्रकारी की पढ़ाई या प्रशिक्षण लिए बिना वह किसी व्यक्ति या चित्र का हु-ब- हूं

नकल उतार लेने में माहिर है। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता की पढ़ाई विज्ञान की है।इसके विपरित वह चित्र कला को इस तरह रंग दे रही है कि वह इस कला को जीवंत रखने के लिए पढ़ाई के साथ चित्रकारी में समय निकाल लेती है। ज्ञातव्य होगी पूर्व भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, अंतरराष्ट्रीय

खिलाड़ी सानिया मिर्जा, सहित नेताओ और देश भक्तों के चित्र पलक झपकते बना लेती है। अंकिता के पिता उमा शंकर यादव बताते है कि हमने उसे केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। लेकिन कहते है ना की प्रतिभा किसी के मोहताज नहीं होती।उसने अंदर छुपे प्रतिभा को पढ़ाई के साथ


साथ निखारना शुरू किया और अब वह खुद चित्रकारी में इतना निपुण हो चली है की इस विषय की पढ़ाई करने वाली छात्र छात्राएं भी इसकी चित्रकारी देख दंग रह जाती है। जनपद के प्रबुद्ध जनों ने अंकिता यादव के इस कलाकृति से प्रभावित होकर उसे बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal