*सांस्कृतिक विधाओं में निगाही रहा विजेता , मुख्यालय रहा उपविजेता
शक्तिनगर (सोनभद्र) ।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की वार्षिक अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का कृष्णशिला क्षेत्र में समापन समारोह आयोजित हुआ। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनसीएल के 12 क्षेत्र व इकाइयों से प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियगिता के दौरान अंकों के आधार पर निगाही क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा एनसीएल मुख्यालय की टीम उपविजेता रही | प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने गायन, वादन एवं नृत्य की विभिन्न गतिविधियों शास्त्रीय संगीत व नृत्य की विभिन्न विधाओं, लोक संगीत, कव्वाली, भजन, गजल, फिल्मी गानों, भारतीय एवं पश्चिमी वाद्ययंत्रों जैसे तबला, बांसुरी, सिंथेसाइजर, वायलन, सितार इत्यादि पर वादन, हास्य प्रसंग, ऑर्केस्ट्रा जैसी अनेक विधाओं की अनेक झलकियाँ दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की । इस दौरान कम्पनी स्तर की कुल 12 टीमों के द्वारा कुल 29 रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी जिसमें राजस्थान, झारखंड एवं छत्तीसगढ के नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया । इस समापन समारोह में सुमन सौरभ महाप्रबन्धक (कृष्णशिला), सफदर खान महाप्रबन्धक (कार्मिक) एनसीएल मुख्यालय, जेसीसी सदस्य, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, l एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।