विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाने की तैयारिया शुरू

बीजपुर(सोनभद्र): आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए आदिवासी सेवा समिति द्वारा प्राथमिक विद्यालय बकरिहवा में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक रामौतार मरकाम,एवं सरक्षक डाक्टर रामप्रसाद मरकाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस भव्य रूप से मनाए जाने हेतु निर्णय लिया गया और अपने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं अपने मूल संकृति तथा बोली भाषा को बचाने पर चर्चा किया गया।समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह आयाम द्वारा सभी आदिवासियों को एकजूट होने तथा समाज को नशा मुक्ति करने पर जोर दिया। संरक्षक रामप्रसाद मरकाम ने कहा की सभी लोग विश्व आदिवासी दिवस में बढ़ चढ़ कर भाग ले एव दिवस के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करे एवं कार्यक्रम को सुरक्षित रूप से मनाए जाने हेतु सभी लोगों को बताए। विश्व आदिवासी दिवस पर बकरिहवा से जुलूस महुअरिया,चपकी, बभनी से होते हुए बभनडीहा, म्योरपुर बड़ादेव स्थान पर पहुंचेगा।बैठक में मुख्य रूप से संतोष सिंह आयम, सीताराम उरेती, राजू खरवार, रामबिहारी पोया, इंद्रावती आयम, अभय सिंह मरकाम, जयप्रकाश मरकाम, महादेव मरकाम सुरेश बैगा, शोनशाह अगरिया, जगमोहन खरवार, बुध्धिनारायन पनिका, मुन्ना सिंह उरेती, देव सिंह, हरिशंकर, बृजमोहन मरकाम सहित काफी संख्या में आदिवासी उपस्थित रहे।बैठक का संचालन बहादुर सिंह द्वारा किया गया।

Translate »