रिहन्द परियोजना से तीन टरबाइन स्टैंड चोरी कर बाहर ले जाते दो गिरफ्तार

बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद पावर प्लांट से चोरी कर कीमती पार्टस ले जाते समय सीआईएसएफ के जवानों ने जांच के दौरान दो लोगों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने चोरी की धाराओं में दोनो का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात एनटीपीसी रिहंद के कालोनी गेट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने प्लांट के अंदर से आ रही बुलेरो गाड़ी को रोक कर उसकी जांच की तो उसमें तीन टरबाइन स्टैंड बरामद हुए प्लांट का सामान देख सीआईएसएफ के जवान सतर्क हो गए और गाड़ी में बैठे चालक बैजनाथ पुत्र गोपीचंद निवासी बीजपुर व एक अन्य चालक अजित कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी डोडहर को पकड़ लिया।मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।मौके पर सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को माल सहित अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।एनटीपीसी रिहंद पावर प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान प्लांट गेट पर कड़ी जांच के बाद ही प्लांट से निकलने देते है इसके बाद भी चोरों के इतने हौशले बुलंद है प्लांट से कीमती सामान चोरी कर लेते है और गेट पर पकड़े जा रहे है।उपसमदेष्टा प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारे जवान पूरी तरह से मुस्तैद है हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रख रहे है पावर प्लांट से एक कील भी कोई नही उठा सकता वही हमारी विजिलेंस टीम दिन रात पूरे क्षेत्र में चक्रमण करती रहती है। गौरतलब हो कि स्थानीय स्तर पर खुली कबाड़ की दुकानें चोरों के हौशले बढ़ा रहे हैं जिसके कारण परियोजना सहित नमामि गंगे हो या फिर यूपीपीसीएल अथवा निजी घरों की चोरियों में इजाफा हुआ है।

Translate »