पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी से एक- एक पौधा रोपित कर उसे संरक्षित करने का दिया संदेश
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट परिसर रॉबर्ट्सगंज में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र द्वारा पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों एवं पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह संकल्प लिया कि यदि जनपद

का प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाए व उसे संरक्षित और सुरक्षित कर ले जाये तो हमारा सोनभद्र ग्रीन सोन हो जाएगा ! आगे यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय के लिए नितांत आवश्यक है। इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने ही पूरे अगस्त माह में सुरक्षित स्थानों पर अधिकाधिक पौधे लगाकर उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस दौरान पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह, रवि प्रकाश मौर्य , देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव , राकेश चौधरी , सुनील तिवारी, मंगरु राम,उमेश चौबे,विजय यादव आदि कर्मचारी एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal