विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने फलदार वृक्षारोपण कर मनाया सेवा सप्ताह

बीजपुर(सोनभद्र) बजरंग दल ने रविवार को विशेष सेवा सप्ताह कार्यक्रम की अवसर पर प्रखंड बीजपुर में आदि शक्ति दुदहिया माता मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान चलाया।
कार्यकर्ताओं ने 51 फलदार व छायादार पौधे रोप कर उनकी सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं ने लिया।
बजरंग दल द्वारा 23 जुलाई से 30 जुलाई तक विशेष सेवा सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। संगठन द्वारा साल में 1 सप्ताह तक सेवा कार्य का महा अभियान चलाया जाता है जिसमें मंदिरों से लेकर विद्यालयों और गौशालाओं में वृक्षारोपण करना व सामाजिक सेवा कर समाज के प्रति भागीदारी सुनिश्चित कर अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए। पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बजरंग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा यह पौधरोपण आगामी पीढ़ियों के लिए रोपे जा रहे है जिसमें आने वाले समय में इसका फायदा मिल सके। आज लगातार पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ रहा है ऐसे में पौधरोपण कर हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं।

आदर्श रिहन्द शिक्षा निकेतन विद्यालय के प्रधानाचार्य तारक नाथ दुबे ने समाज से अनुरोध किया कि कम से कम एक-एक पौधा प्रत्येक वर्ष प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य लगाना चाहिए।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड मंत्री चंदन गुप्ता, प्रखंड सह मंत्री संतोष गुप्ता, प्रखंड संयोजक नवनीत पांडे, नगर संयोजक अरविंद गुप्ता, समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता, राजेश कसेरा, राम अशोक अरविंद, रामनरेश, धर्मेंद्र गुप्ता के साथ प्रखंड के समस्त कार्यकर्तागण वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

Translate »