खेल कर्तब दिखाते हुए व मातम मनाते हुए पहुंचे कर्बला
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कस्बा शाहगंज सहित ग्रामीण अंचलों में खजुरी खुर्द, उसरी सहित अन्य गाँवों मे मोहर्रम को लेकर शनिवार को कई जगह मातमी धुनों पर ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस में या हुसैन के नारों से कस्बा गूंज उठा। उधर ताजिया जुलूस को देखते हुए
क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के दिशा निर्देश मे थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा ब्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मातमी धुनों के साथ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों सहित आधा दर्जन गाँवों स्थानों से ताजिया निकाले गये। ताजिया जुलूस मुख्य बाजार से होते हुये कर्बला पर जाकर संपन्न हुआ। बताया गया कि जुलूस इस्लाम
धर्म की मान्यता के अनुसार हजरत इमाम हुसैन 72 साथियों संग मुहर्रम की दस तारीख को मैदान-ए कर्बला में शहीद कर दिए गए थे। इस्लाम को बचाने के लिए हजरत इमाम हुसैन ने मुहर्रम में यजीद से जंग की थी। इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम में 10 दिन खास होते हैं। इमाम हुसैन की शहादत और कुर्बानी को मुहर्रम में याद किया जाता है। मुहर्रम के मौके पर चांद दीदार के बाद रात से ही धार्मिक आयोजन शुरू हो जाते हैं।