संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क। चौकी अंतर्गत चुर्क नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने मोहर्रम को देखते हुए शान्ति सौहार्द एवं भाई चारे को लेकर चुर्क नगर पंचायत के सम्मानित मुस्लिम समुदाय की लोगों के साथ बैठक आहुति की जहां पर सभी सम्मानित मुस्लिम समुदाय के लोग कत्र हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी मुस्लिम समुदाय के सम्मानित लोगों से कहा कि सभी

लोग आपस में भाईचारे से मिलकर अपना त्यौहार मनाएं जहां कहीं भी साफ सफाई या पानी की दिक्कत हो उसकी सूचना हमें तत्काल बताएं तत्काल वहां की साफ सफाई और लोगों के लिए पानी की व्यवस्था तत्काल कराई जाएगी। वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहां की मुहर्रम में किसी भी तरह का कोई विवाद नही होना चाहिए। चिन्हित जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। पुलिस चारों तरफ गश्त करती रहेगी अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो प्रशासन की मदद ले सकता है इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुमीत सोनकर, हौसला पांडे, निर्मल,मुहम्मद हदिश,अब्दुल रहमान, शाहिद अली, हाजी एजाज अहमद, आरजू खान, शिवहरी शमी,
जमील अहमद, हैदर अली, असलम खान आदि सभी उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal