रात के अंधेरों में ग्रामीण सड़क से गुजर रहे बालू लदे दर्जनों वाहन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

ग्रामीणों को दलालों के द्वारा खुलेआम दी जा रही धमकियां।

बभनी। थाना क्षेत्र में बालू का कारोबार पुनः धड़ल्ले से चल रहा है शासन के रोक के बाद साल भर से धंधा पूरी तरह से बंद था जिससे बालू कारोबारी आएदिन पैरवी के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाते फिरते थे कारोबारी कितने प्रयासों के बावजूद बावजूद बालू मंडियों में नहीं बेंच पाते थे वर्ष भर बाद शासन की ओर से अंडरलोड चलने की मंजूरी मिली लेकिन अंडरलोड के परमिट की आड़ में ओवरलोड वाहन भी पार कराए जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के बलंगी घाट से शीशटोला मार्ग से रात के अंधेरे में बालू मंगाई जा रही हैं बालू

के दलाल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं शराब के नशे में दलाल लोगों को केवल धमकी भरे शब्दों का ही प्रयोग करते मिलते हैं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शीशटोला से महुअरिया संपर्क मार्ग ग्रामीण सड़क है जो उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क है जिससे छोटे-छोटे व्यापारी एक राज्य से दूसरे राज्य में आसानी से अपने सामानों को बेंच सकें परंतु इस सड़क पर बालू माफियाओं की कुदृष्टि लग गई तमाम प्रयासों के बाद इस सड़क का निर्माण हो पाया था पिछले वर्ष भी बालू के दलाल व पासर पूरी रात ओवरलोड वाहन पार कराने में लगे होते थे काफी विरोध प्रदर्शन करने के बाद इस सड़क पर बालू माफियाओं के कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जा सका था परंतु इस समय पुनः वाहन पार कराने में दलाल लगे होते हैं शाम होते ही थाने के इर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं और जब बात वाहनों को न चलने देने की बात आती है तब उनकी धमकियां सुनने को मिलती हैं सरेआम बोलते हैं कि यह सड़क किसी के बाप का नहीं है और न ही किसी को विरासत में मिली है हम अपनी गाड़ी पार कराएंगे जिसे रोकना है रोक रोक कर देख लें जिस अधिकारी के पास जाना है जाओ पुलिस प्रशासन व वन प्रशासन मेरे जेब में हैं और बड़े-बड़े मंत्रियों का हवाला देते हुए गाड़ियों को रात में पार कराने में लगे होते हैं भाजपा मंडल मंत्री सुधीर पांडेय ने कहा कि क्या सच में वन विभाग व प्रशासन इनका साथ तो नहीं निभा रहा क्योंकि पिछले वर्ष भी इन्हे पिछले वर्ष भी हल्लाबोल किए जाने पर किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई न कर‌ बीच के रास्ते निकालने का प्रयास किया जा रहा था इस वर्ष प्रशासन व वन प्रशासन दोनों मूकदर्शक बने हुए हैं जैसे उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है ऐसा देख दोनों विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता दिखाई देती है यदि इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया तो हम सभी प्रशासन व वन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

उप जिलाधिकारी दुद्धी
जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी दुद्धी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क पर बालू की गाड़ी चल सकती है या नहीं इस बात जानकारी हमें नहीं है कुछ समय बाद मैं पता करके बता रहा हूं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी

जब इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधगकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़क पर बालू की गाड़ी तो निकलनी नहीं चाहिए बभनी पुलिस से मैं बात कर रहा हूं यदि ऐसा होता है तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक बभनी

जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बभनी सुरेश चंद्र द्विवेदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सड़क है तो गाड़ी चलेगी ही यदि किसी के पास कोई आदेश है तो लेकर आए मैं तुरंत कार्रवाई करुंगा इस बात की जानकारी हमें भी नहीं है अपने उच्चाधिकारियों से आदेश निकलवा कर ले आएं मैं तुरन्त कार्रवाई करुंगा लोग सड़कों पर अनावश्यक गाड़ी न रोकें अन्यथा किसी चालक या मोटरमालिक का भी तहरीर मिलेगा तो भी मैं कार्रवाई करुंगा।

Translate »