एस्एनसी उर्जाचंल न्यूज पर मंगलवार को लगे खबर का दिखा असर, मौके पर पहुंचे अधिकारी।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा स्थित कुशहीया गांव में हाई स्कूल विद्यालय भवन का नव निर्माण कार्य मानक गुणवत्ता अनुरूप नहीं कराया जा रहा था। जिसको ग्रामीणों ने मंगलवार को बंद

करा दिया गया था। जिसकी जानकारी प्रधान ऊधम सिंह यादव एवं सत्यदेव पाण्डेय भाजपा मण्डल मंत्री, साधन सहकारी समिति मारकुंडी अध्यक्ष व्दारा आर एस विभाग के सम्बंधित अधिकारियों जेई श्याम को भी अवगत कराया गया। मौके पर पहुंचे जेई ने पुनः विद्यालय भवन नींव का लेबल सेंटर

लेते हुए मानक के विपरित बने पीलरों को तोड़वा कर नया पीलरों का निर्माण कार्य शुरु करा दिया। उक्त सम्बंध में आर एस विभाग के जेई श्यामधर ने बताया कि चार पिलर मानक विपरीत बनाया गया था। जिसे तोड़वाकर नये सिरे से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उधम सिंह यादव प्रधान, सत्यदेव पाण्डेय, रामलाल अगरिया, बच्चा सिंह, अमरनाथ पनिका, जय मंगल सिंह गौड़, मशालु गिरी, हिरा इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal